ICC T20 Ranking: Know the latest Ranking of Players of Team India | वनइंडिया हिंदी

2017-11-03 73

ICC has revealed latest T20 Ranking of team India. Along with the team ranking ICC has also disclosed ranking of individual players as a batsman, bowler and all rounder. This ranking has been disclosed by ICC on 2nd of November. Go through this video to know in detail which players of team India has got position in top 10. You can also find out the current position of Virat Kohli's position as well as position of other players who performed well in T20 matches.

टीम इंडिया ने हाल ही में टी20 मैच में टॉप की टीम न्यूज़ीलैंड को शिकस्त दी है. इस मैच के बाद जहाँ न्यूज़ीलैंड की टीम पहले नंबर से फिसल कर दूसरे नंबर पर आ पहुंची है वहीं भारत की जीत का फायदा पाकिस्तानी टीम को मिला है. इसी बीच ICC ने खिलाड़ियों की ताज़ा टी20 रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में किस भारतीय खिलाड़ी को कौन सी जगह मिली है यह जानना दिलचस्प रहेगा. जानें टीम की ताज़ा रैंकिंग और खिलाड़ियों का हाल इस विडियो में.